टीइटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा
— नीतीश सरकार से किया इस्तीफे की मांग– ससपा ने कहा, अंगरेजी हुकूमत की याद ताजा हो गयीसीतामढ़ी : विभिन्न संगठनों ने पटना में उर्दू बंगला टीइटी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की निंदा की है. यादव विचार मंच की बैठक गांधी मैदान में अनिल यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव […]
— नीतीश सरकार से किया इस्तीफे की मांग– ससपा ने कहा, अंगरेजी हुकूमत की याद ताजा हो गयीसीतामढ़ी : विभिन्न संगठनों ने पटना में उर्दू बंगला टीइटी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की निंदा की है. यादव विचार मंच की बैठक गांधी मैदान में अनिल यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के साथ अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की गयी. बैठक में शिवशंकर यादव, रंजीत यादव, गौरी यादव, ओमप्रकाश यादव, गणेश यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. उधर, उर्दू एवं बंगला विशेष टीइटी संघर्ष समिति के अभ्यर्थियों की बैठक उपाध्यक्ष मो खालिद रजा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जन समता पक्ष के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब अंजुम बिहारी ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए राज्य सरकार से इस्तीफा एवं दोषी पुलिसकर्मियों को बरखास्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का विरोध करेंगे. सरस समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने कहा कि पटना में लाठीचार्ज अंगरेजी हुकूमत को ताजा कर दिया. मौके पर मो शाहिद अली अंसारी, मो जमशैद खान, मो कौसर समेत दर्जनों अभ्यर्थी उपस्थित थे. वहीं सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस की बैठक पार्टी कार्यालय ललित आश्रम में सचिव अफजल राणा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की गयी. मौके पर रेयाज अंसारी, नसीम अंसारी, रफीक आलम समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.