कबड्डी : दूसरे दिन सीतामढ़ी का दबदबा

फोटो नंबर-20 विरोधी को पकड़ने की ताक में खिलाड़ी — मां जानकी गोल्ड कप राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता डुमरा : डुमरा स्टेडियम मैदान में जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में चल रहे मां जानकी गोल्ड कप राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को सीतामढ़ी का दबदबा रहा. महिला वर्ग में सीतामढ़ी की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 7:04 PM

फोटो नंबर-20 विरोधी को पकड़ने की ताक में खिलाड़ी — मां जानकी गोल्ड कप राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता डुमरा : डुमरा स्टेडियम मैदान में जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में चल रहे मां जानकी गोल्ड कप राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को सीतामढ़ी का दबदबा रहा. महिला वर्ग में सीतामढ़ी की टीम ने नालंदा को आठ अंक व मुजफ्फरपुर को 23 अंक से मात दिया. वहीं पुरुष वर्ग में सीतामढ़ी ने मुजफ्फरपुर को 29 अंक व वैशाली को 18 अंकों से हराया. — गया ने वैशाली को हराया महिला वर्ग में गया ने वैशाली को 16 अंकों से, शिवहर ने मुजफ्फरपुर को 32 अंकों से, लखीसराय ने दरभंगा को 17 अंकों से व वैशाली को 42 अंकों से, गया ने मधुबनी को 16 अंकों से व दरभंगा ने मधुबनी को छह अंकों से हराया. पुरुष वर्ग में वैशाली ने मुजफ्फरपुर को दो अंकों से, गया ने मधुबनी को 18 अंकों से, दरभंगा ने मुजफ्फरपुर को 19 अंकों से एवं लखीसराय ने शिवहर को 47 व गया को पांच अंकों से मात दिया. मौके पर कबड्डी संघ के सचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को सेमी फाइनल व फाइनल मैच होगा. मौके पर अमित कुमार टुन्ना, डॉ सुनील कुमार सुमन व रितेश रमण सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version