वैन से कुचल कर अधेड़ की मौत

— थाना क्षेत्र के नोनाही गांव में हुई दुर्घटना– विरोध में कुम्मा-परिहार रोड जाम कर प्रदर्शनपरिहार : थाना क्षेत्र के नोनाही गांव में शुक्रवार की देर शाम पिकअप वैन से कुचल कर एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक रामदेव सहनी(50 वर्ष) सड़क किनारे बैठा था, इसी बीच परिहार की ओर से तेज रफ्तार वैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 9:04 PM

— थाना क्षेत्र के नोनाही गांव में हुई दुर्घटना– विरोध में कुम्मा-परिहार रोड जाम कर प्रदर्शनपरिहार : थाना क्षेत्र के नोनाही गांव में शुक्रवार की देर शाम पिकअप वैन से कुचल कर एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक रामदेव सहनी(50 वर्ष) सड़क किनारे बैठा था, इसी बीच परिहार की ओर से तेज रफ्तार वैन ने उसे कुचल दिया. जख्मी हालत में इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना में मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने करीब आधा घंटा तक कुम्मा-परिहार रोड जाम कर प्रदर्शन किया. बाद में थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद के साथ स्थानीय मछुआ संघ के अध्यक्ष कृति सहनी द्वारा मुआवजा पर सहमति के बाद जाम हटा लिया गया. दुर्घटना के बाद वैन लेकर चालक फरार हो गया. मृतक के पुत्र बालेश्वर सहनी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें अज्ञात वैन चालक पर तेजी व लापरवाही से ड्राइव करने का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version