टेंपो चालक की जम कर धुनाई

फोटो-35 टेंपो चालक को पीटते लोग– यात्री को टेंपो से धकेलने पर उग्र हुए लोग– शराब के नशा में धुत था टेंपो पर सवार युवकसीतामढ़ी : नगर के कारगिल चौक के समीप शनिवार की शाम टेंपो चालक की आम लोगों ने जम कर धुनाई कर डाला. टेंपो चालक द्वारा उसके टेंपो में सवार शराब के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 10:04 PM

फोटो-35 टेंपो चालक को पीटते लोग– यात्री को टेंपो से धकेलने पर उग्र हुए लोग– शराब के नशा में धुत था टेंपो पर सवार युवकसीतामढ़ी : नगर के कारगिल चौक के समीप शनिवार की शाम टेंपो चालक की आम लोगों ने जम कर धुनाई कर डाला. टेंपो चालक द्वारा उसके टेंपो में सवार शराब के नशे में धुत युवक की किराया के लिए पिटाई कर देने व पॉकेट से रुपया निकाल लेने के बाद युवक को धकेल दिया गया, जिससे गिर कर नशेड़ी युवक जख्मी हो गया. टेंपो में सवार दो महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों द्वारा टेंपो चालक की खबर ली गयी. टेंपो में सवार प्रत्यक्षदर्शी डुमरा थाना के कुम्हरा विशनपुर गांव की दोनों महिलाओं ने बताया कि शराबी युवक मिश्रौलिया में टेंपो पकड़ा. चालक वहीं से उसको परेशान कर रहा था. उसने टेंपो चालक को समझाया भी, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं था. उतरने के बाद वह किराया भी दे रहा था, बावजूद शराबी समझ कर उसका रुपया भी छीन लिया व टेंपो से भी धकेल दिया, जिसमें बगल में बैठी महिला यात्री बाल-बाल बच गयी. महिला टेंपो से लटक गयी थी. शराबी व्यक्ति के जेब से आम लोगों की भीड़ द्वारा मोबाइल भी निकाल लिया गया.

Next Article

Exit mobile version