अग्निपीडि़तों को मिली सरकारी सहायता
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बहराम नगर गांव में शुक्रवार की देर शाम हुए अग्निकांड में मृत बालक के परिजन को सीओ समीर कुमार ने सरकारी सहायता के रूप में बीस हजार दिया है. वही पीडि़त 23 परिवारों को डीसीएलआर सदर संदीप कुमार व सीओ ने सरकारी राहत के तौर पर 50-50 किलो गेहूं व […]
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बहराम नगर गांव में शुक्रवार की देर शाम हुए अग्निकांड में मृत बालक के परिजन को सीओ समीर कुमार ने सरकारी सहायता के रूप में बीस हजार दिया है. वही पीडि़त 23 परिवारों को डीसीएलआर सदर संदीप कुमार व सीओ ने सरकारी राहत के तौर पर 50-50 किलो गेहूं व चावल, नगद 4200 व पोलीथीन दिया. चुड़ा व गुड़ का भी वितरण कराया गया. बताते चले कि शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र में हुए अग्निकांड में राजेंद्र महतो, सुशील महतो, सुनील महतो, अजय महतो, राम बाबू महतो, नथुनी महतो, संजीत महतो, रंजीत महतो, भोला महतो, महेंद्र महतो, हरि महतो, रंजन महतो, दुखहरण महतो, मुस्मात शांति देवी, मरछिया देवी, रामलाल महतो, विपत महतो, रघुनाथ महतो, बालदेव महतो, रिंकु देवी, मरछिया देवी, सीता देवी व रीता देवी का घर पूरी तरह जल कर राख हो गया. वही संजीत कुमार का करीब 8 वर्षीय पुत्र रीतिक कुमार आग की चपेट में झुलस कर दम तोड़ दिया.