17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 प्रखंडों के 40 शिक्षकों की गयी नौकरी

डुमरा : दक्षता परीक्षा में दो बार असफल रहने वाले जिले के 40 शिक्षकों की नौकरी चली गयी. सरकार ने चार अप्रैल को जारी पत्र में यह स्पष्ट कर दिया है कि नौ अप्रैल तक इन शिक्षकों का नियोजन रद्द करने की कार्रवाई करें, अन्यथा 10 अप्रैल से उक्त शिक्षक स्वत: सेवा मुक्त समङो जायेंगे. […]

डुमरा : दक्षता परीक्षा में दो बार असफल रहने वाले जिले के 40 शिक्षकों की नौकरी चली गयी. सरकार ने चार अप्रैल को जारी पत्र में यह स्पष्ट कर दिया है कि नौ अप्रैल तक इन शिक्षकों का नियोजन रद्द करने की कार्रवाई करें, अन्यथा 10 अप्रैल से उक्त शिक्षक स्वत: सेवा मुक्त समङो जायेंगे.
पत्र में कहा गया था कि 10 अप्रैल के बाद इन शिक्षकों से कार्य लेने वाले संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. इस बीच, करीब-करीब सभी प्रखंडों में दक्षता परीक्षा में फेल शिक्षकों के नियोजन को रद्द कर दिया गया है. अगर किसी प्रखंड में रद्द नहीं किया गया होगा तो सरकार के पत्र के अनुसार वे 10 को सेवा मुक्त हो गये.
तीन शिक्षक सेवा मुक्त
बथनाहा : प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई ने तीन शिक्षकों को सेवा मुक्त कर दिया है. बीइओ रामायण हाजरा ने बताया कि दक्षता परीक्षा में फेल होने व अन्य कारणों से मध्य विद्यालय सुरगहियां की शिक्षिका गायत्री कुमारी, मध्य विद्यालय कोयली की मंजु प्रसाद व मध्य विद्यालय टंडसपुर के शशि रंजन प्रसाद शामिल है.
इन शिक्षकों की गयी नौकरी
जिन शिक्षकों की नौकरी चली गयी है, उनमें परिहार प्रखंड के प्रावि बेला कन्या के नागेंद्र कुमार, मवि अंदौली उर्दू की नुसरत प्रवीण, मवि सिरसिया बाजार के बदरी साह, मवि बहुरवा की राधा देवी, प्रावि लहुरिया उर्दू कन्या के रामकेवल प्रसाद एवं बेलसंड के मवि सिरोपट्टी की चंदा कुमारी, रून्नीसैदपुर प्रखंड के मवि, कोआही की शिक्षिका प्रियंका कुमारी, मवि अनंत विशनपुर के सुधीर सिन्हा, मवि गैयघट उत्तर टोला की मीना कुमारी, मवि थुम्मा दो की इंदिरा सिंह, मवि थुम्मा के राम विनोद चौधरी, चोरौत के मवि ब्रrा की शिव कुमारी व मवि खोपिया के धर्मलाल प्रसाद, नानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कोयली बालक की सुल्ताना खातून, मवि नानपुर के ब्रज किशोर राय, मवि कोयली बालक की प्रेमा कुमारी, डुमरा प्रखंड के मवि मगुंराहा के मो फहिमुल हसन, प्रावि मझौलिया अंसारी टोला की इंदु कुमारी व मवि भौरोकोठी की शिक्षिका पूनम कुमारी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें