फोटो नंबर- 19 मौजूद अध्यक्ष व अन्य — ससौला गांव के बुद्धिजीवियों की बैठक में निर्णय– रोटेशन के आधार पर दुकान का नहीं है आवंटनसुप्पी : प्रखंड के ससौला चौक स्थित बाबा भोले शंकर मंदिर परिसर में रविवार को बुद्धिजीवियों की बैठक जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष मुरलीधर मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें शराब दुकान तथा उससे कुप्रभाव पर विचार-विमर्श किया गया. लोगों ने चौक पर अवस्थित सरकारी शराब दुकानों का विरोध करते हुए इसके विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है. कहा कि लगातार पांच वर्षों से आवेदन के माध्यम से सरकार को ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा सरकारी शराब की बंदोबस्ती में नरहा, ससौला एवं हरपुर पीपरा पंचायत को शामिल किया है, बावजूद शराब की दुकानें ससौला चौक पर हीं खोल कर नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है, जबकि तीनों पंचायतों में रोटेशन के आधार पर दुकान आवंटित होना चाहिए. — आदर्श गांव चयनित है ससौलाअध्यक्षता कर रहे श्री मिश्र ने कहा कि ससौला का चयन पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा आदर्श ग्राम के रुप में चयन किया गया है. — गांव का है पौराणिक महत्व सांस्कृतिक एवं पौराणिक महत्व के इस गांव में विश्व प्रसिद्ध वैवाहिक सभा का आयोजन किया जाता है. बुद्धिजीवियों ने एक स्वर से सुप्पी सहायक थाना के पूर्ववर्ती थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में इलाके से अवैध शराब दुकानों पर शिकंजा कसा गया था. बैठक में टुन्ना पाठक, शशिशेखर झा, शंभु मिश्र, मनोज मिश्र, अवधेश सिंह, हेमंत झा, जीवन मिश्र, संदीप महतो, राजू मांझी, दीनानाथ पाठक समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
शराब दुकान खुली, तो व्यापक आंदोलन
फोटो नंबर- 19 मौजूद अध्यक्ष व अन्य — ससौला गांव के बुद्धिजीवियों की बैठक में निर्णय– रोटेशन के आधार पर दुकान का नहीं है आवंटनसुप्पी : प्रखंड के ससौला चौक स्थित बाबा भोले शंकर मंदिर परिसर में रविवार को बुद्धिजीवियों की बैठक जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष मुरलीधर मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें शराब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement