काला पड़ रहा गेहूं की बाली, किसान परेशान

रीगा . प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के किसान गेहूं के फसल में दाना नहीं लगने से उदास व परेशान हैं. कर्ज लेकर गेहूं की खेती करने वाले किसानों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गेहूं की फसल कटने से पहले किसान काफी खुश थे, पर जैसे ही फसल पकने का समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 5:03 PM

रीगा . प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के किसान गेहूं के फसल में दाना नहीं लगने से उदास व परेशान हैं. कर्ज लेकर गेहूं की खेती करने वाले किसानों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गेहूं की फसल कटने से पहले किसान काफी खुश थे, पर जैसे ही फसल पकने का समय आया तो बाली काली होती जा रही है. कुछ किसानों का कहना है कि मजदूर फसल काटने जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं. — दैनिक मजदूरी पर कटनी कुछ किसान बताते हैं कि वे दैनिक मजदूरी पर मजदूर से कटनी करवा रहे हैं. क्षेत्र के उफरौलिया, पंछोर, बराही, रामपुर, कुसमारी, सोनार व बुलाकीपुर समेत अन्य गांवों के दर्जनों किसानों द्वारा यह रोना रोया जा रहा है. स्थानीय किसान पारसनाथ सिंह, रामकृपाल ठाकुर, अशोक ठाकुर, चंदेश्वर चौधरी, पहाड़ी राउत, पारस महतो, छोटे सिंह व संजीव चौधरी समेत अन्य ने बताया कि बीएओ व डीएओ से इसकी जांच करा मुआवजे की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version