फोटो नंबर- 3 समर्थक के साथ निर्वाचित अध्यक्ष व सचिव — अखिलेंद्र नाथ वर्मा बने अध्यक्ष — 239 में मात्र 196 ने दिया वोट डुमरा कोर्ट . जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया. सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो दोपहर दो बजे तक चला. तीन बजे से चार बजे तक मतगणना हुई और परिणाम की घोषणा कर दी गयी. इसके साथ ही संघ में चुनाव को लेकर विगत कई दिनों से चली आ रही सरगरमी थम गयी. मतों की गिनती के बाद 18 मतों से अध्यक्ष पद पर अखिलेंद्र नाथ वर्मा निर्वाचित घोषित किये गये. 239 में से 196 वोटरों ने वोटिंग में हिस्सा लिया. खास बात यह कि अध्यक्ष व सचिव पद के लिए हुए वोटिंग में दो-दो मत रद्द कर दिये गये. — अखिलेंद्र को 106 वोट मिले अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी क्रमश: अखिलेंद्र नाथ वर्मा व किशोरी नंदन शर्मा चुनाव मैदान में थे. श्री वर्मा को 106 एवं श्री शर्मा को 88 मत मिले. सचिव पद के लिए बाबू नंदन प्रसाद व संजय कुमार के बीच कांटे की टक्कर रही. बाबुनंदन प्रसाद ने संजय कुमार को तीन मतों से पराजित किया. दोनों को क्रमश: 63 व 60 मत मिले. सचिव पद के अन्य प्रत्याशी मनोज कुमार सिन्हा को 50 व सुनील कुमार को 21 मत मिले. चुनाव परिणाम की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र नाथ वर्मा ने की. जीत के बाद अखिलेंद्र नाथ वर्मा व बाबू नंदन प्रसाद ने संघ के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया.
जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव
फोटो नंबर- 3 समर्थक के साथ निर्वाचित अध्यक्ष व सचिव — अखिलेंद्र नाथ वर्मा बने अध्यक्ष — 239 में मात्र 196 ने दिया वोट डुमरा कोर्ट . जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया. सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो दोपहर दो बजे तक चला. तीन बजे से चार बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement