अपराध की प्रवृत्ति चिंता का विषय : मनोज
सीतामढ़ी : राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने नगर के भवदेपुर चौक पर छात्र नेता किशोरी राम की निर्मम हत्या की घोर निंदा करते हुए कहा है कि बढ़ रही अपराध की प्रवृत्ति समाज के लिए बेहद चिंता की बात है. सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे सामूहिक […]
सीतामढ़ी : राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने नगर के भवदेपुर चौक पर छात्र नेता किशोरी राम की निर्मम हत्या की घोर निंदा करते हुए कहा है कि बढ़ रही अपराध की प्रवृत्ति समाज के लिए बेहद चिंता की बात है. सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे सामूहिक और जागरूक पहल की आवश्यकता है, जिससे सकारात्मक सोच का संचार हो. उन्होंने एसपी हरि प्रसाथ एस से वार्ता कर कानून व्यवस्था को और ज्यादा सुदृढ़ करने के लिए ठोस पहल की मांग की है. साथ हीं सरकार से मांग की है कि मृतक के परिजन को 10 लाख मुआवजा एवं सरकारी नौकरी दी जाये.