अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे माध्यमिक शिक्षक

सीतामढ़ी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, जिला शाखा की बैठक सोमवार को कमला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में अध्यक्ष कर्मवीर पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें राज्य संघ के दिशा-निर्देश के आलोक में 15 से 18 अप्रैल तक जिला मुख्यालय एवं 20 अप्रैल को राज्य मुख्यालय में विधानमंडल के समक्ष होनेवाले धरना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 7:03 PM

सीतामढ़ी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, जिला शाखा की बैठक सोमवार को कमला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में अध्यक्ष कर्मवीर पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें राज्य संघ के दिशा-निर्देश के आलोक में 15 से 18 अप्रैल तक जिला मुख्यालय एवं 20 अप्रैल को राज्य मुख्यालय में विधानमंडल के समक्ष होनेवाले धरना को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. विधानमंडल के सत्रावसान तक संगठन की मांग नहीं माने जाने की स्थिति में एक मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा का उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधियों ने ध्वनि मत से समर्थन किया. 15 अप्रैल से सभी प्रकार के सरकारी कार्यों में शिक्षक कर्मचारी भाग लेंगे. आंदोलन पूर्णत: अनुशासित एवं शांतिपूर्ण होगा. बैठक में आलोक रंजन, मो कमरुल होदा, अवनीश कुमार, अनुमंडल सचिव प्रवीण कुमार, परीक्षा सचिव विनोद शर्मा समेत प्रखंड सचिव एवं अध्यक्ष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version