परीक्षा नियंत्रक के निधन पर शोक
सीतामढ़ी : मदरसा रहमानिया, मेहसौल की बैठक सोमवार की शाम अध्यक्ष मो अरमान अली की अध्यक्षता में हुई. इसमें बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना के परीक्षा नियंत्रक मो मुस्तफा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. शोक व्यक्त करनेवालों में मदरसा के प्राचार्य मौलाना अब्दुल वदुद मजाहिरी, मो कमरूजम्मा, मो गुलाब, सिफत हबीबी, मो […]
सीतामढ़ी : मदरसा रहमानिया, मेहसौल की बैठक सोमवार की शाम अध्यक्ष मो अरमान अली की अध्यक्षता में हुई. इसमें बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना के परीक्षा नियंत्रक मो मुस्तफा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. शोक व्यक्त करनेवालों में मदरसा के प्राचार्य मौलाना अब्दुल वदुद मजाहिरी, मो कमरूजम्मा, मो गुलाब, सिफत हबीबी, मो जफर हाशिम, सलमान सागर, अफजाउल हक, डॉ एजाज अहमद, मौलाना अफाक, ऑल इंडिया मदरसा टीचर्स यूनियन के अध्यक्ष मो शमशेर आलम, मो मुराद, जफर मिर्जा समेत दर्जनों लोग शामिल हैं.