जिला प्रेरक संघ की बैठक
सीतामढ़ी : जिला प्रेरक संघ(साक्षरता) की बैठक ललित आश्रम परिसर में हुई. इसमें संगठन को सशक्त एवं धारदार बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. संगठन ने यह निर्णय लिया है कि अगले माह में डीएम के समक्ष विशाल धरना एवं प्रदर्शन के माध्यम से मांग रखा जायेगा. बैठक में अरुण कुमार, अरुण कुमार सिंह, राम पुकार […]
सीतामढ़ी : जिला प्रेरक संघ(साक्षरता) की बैठक ललित आश्रम परिसर में हुई. इसमें संगठन को सशक्त एवं धारदार बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. संगठन ने यह निर्णय लिया है कि अगले माह में डीएम के समक्ष विशाल धरना एवं प्रदर्शन के माध्यम से मांग रखा जायेगा. बैठक में अरुण कुमार, अरुण कुमार सिंह, राम पुकार ठाकुर, दिनेश राय, विमलेश कुमार, मो अतीम, किशोर कुमार, कामिनी कुमारी समेत दर्जनों प्रेरक उपस्थित थे.