(प्रभात फॉलोअप)– नगर के व्यस्ततम रोड है शिव मंदिर चौक– कुछ कदम की दूरी पर है इंस्पेक्टर ऑफिस व महिला थाना– खुलेआम पिस्टल लहरा रहे थे बाइक सवार अपराधीसीतामढ़ी : नगर के मेला रोड स्थित शिव मंदिर चौक पर सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे छात्र नेता किशोरी राम की हत्या को अंजाम देकर बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दिया है. खास बात तो यह है कि जिस जगह हत्या को अंजाम दिया गया है, वह न सिर्फ व्यस्ततम रोड है, बल्कि उसके कुछ कदम पर नगर इंस्पेक्टर का कार्यालय और महिला थाना है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो काले रंग के पल्सर पर आये अपराधी खुलेआम पिस्टल लहरा रहे थे. पूरा घटनाक्रम फिल्मी अंदाज में कारित किया गया, जिससे आम लोगों में दहशत कायम है. — अपराधियों का था खौफनाक अंदाज सूत्रों के अनुसार, बाइक पर सवार अपराधी का अंदाज इतना खौफनाक था कि कई लोगों की जुबान आज भी नहीं खुल पा रही है. दो गोली दागने के बाद अपराधी कुछ दूर आगे बढ़े, फिर वापस लौट कर दो गोली और मार कर पिस्टल लहराते भाग निकला. लोगों को पूरा मौका था, यह समझने के लिए कि अपराधियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है, लोग कुछ देर तक शव के पास जाने की हिम्मत नहीं कर रहे थे. — सिस्टम पर भारी पब्लिक की बुजदिलीपब्लिक की बुजदिली एक बार फिर सिस्टम पर भारी पड़ी और व्यवस्था का पूरा ठीकरा पुलिस के माथे फोड़ा गया. उक्त हत्या की कुछ हद तक समानता महाशिवरात्रि की शाम रघुनाथ झा कॉलेज रोड में एक छात्र की चाकू गोद कर की गयी हत्या से जुड़ी हुई है. तब पब्लिक की भीड़ के बीच से अपराधी छात्र को खींच कर ले गये और हत्या को अंजाम दिया.
BREAKING NEWS
पुलिस को बड़ी चुनौती दे गये अपराधी
(प्रभात फॉलोअप)– नगर के व्यस्ततम रोड है शिव मंदिर चौक– कुछ कदम की दूरी पर है इंस्पेक्टर ऑफिस व महिला थाना– खुलेआम पिस्टल लहरा रहे थे बाइक सवार अपराधीसीतामढ़ी : नगर के मेला रोड स्थित शिव मंदिर चौक पर सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे छात्र नेता किशोरी राम की हत्या को अंजाम देकर बेखौफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement