किशोरी के हत्यारे को पकड़े अन्यथा आंदोलन
सीतामढ़ी : स्थानीय आंबेडकर छात्रावास में मंगलवार को अनुसूचित जाति व जनजाति समाज के बुद्धिजीवियों की एक बैठक हुई. बाद में बाबा साहब की जयंती मनायी गयी. मौके पर शोकसभा भी हुआ और उसमें छात्र नेता किशोरी राम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गयी. वहीं […]
सीतामढ़ी : स्थानीय आंबेडकर छात्रावास में मंगलवार को अनुसूचित जाति व जनजाति समाज के बुद्धिजीवियों की एक बैठक हुई. बाद में बाबा साहब की जयंती मनायी गयी. मौके पर शोकसभा भी हुआ और उसमें छात्र नेता किशोरी राम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गयी. वहीं सर्वसम्मति से एक संघर्ष समिति का गठन किया गया. निर्णय हुआ कि छात्र नेता किशोरी राम के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की गयी तो एक सप्ताह के अंदर आंदोलन शुरू किया जायेगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी. — सुकदेव बनाये गये अध्यक्ष संघर्ष समिति का अध्यक्ष सुकदेव पासवान बनाये गये. वहीं विंदेश्वर राम को उपाध्यक्ष, कर्मवीर पासवान को सचिव, पुनीत बैठा को सह सचिव, नवल किशोर चौधरी को कोषाध्यक्ष, बथनाहा प्रमुख गीता देवी, अधिवक्ता शोभा देवी, राम विलास राम, मनोज राम, अधिवक्ता वीरेंद्र राम को संगठन मंत्री व मंचित पासवान को प्रवक्ता बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जीवनाथ राम, इंदल मांझी, महेंद्र मांझी, रमेश राम, रामेश्वर राम, वशिष्ट राउत, उपेंद्र बैठा, गुड्डू पासवान, भरत चौधरी, रामनरेश राम, हरदेव बैठा, राम एकबाल राम व प्रेम पासवान शामिल किये गये हैं.