अखबार विक्रेता को धमकाने में घिरे दो जांच घर संचालक
सीतामढ़ी : अखबार विक्रेता पिंटू पाठक ने मेहसौल ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है, जिसमें उसने कहा है कि मंगलवार को सुबह वह अन्य दिनों की तरह प्रभात खबर अखबार का वितरण कर रहा था. इसी दौरान सुबह साढ़े सात बजे के आसपास कारगिल चौक के पास पहुंचा, तो अचानक मौर्या डॉयगनोस्टिक के […]
सीतामढ़ी : अखबार विक्रेता पिंटू पाठक ने मेहसौल ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है, जिसमें उसने कहा है कि मंगलवार को सुबह वह अन्य दिनों की तरह प्रभात खबर अखबार का वितरण कर रहा था. इसी दौरान सुबह साढ़े सात बजे के आसपास कारगिल चौक के पास पहुंचा, तो अचानक मौर्या डॉयगनोस्टिक के मनोज कुमार व परफेक्ट जांच घर के मोहम्मद नौशाद आलम व कुमोद झा उसके पास आये और उससे अखबार छीन लिया.
आवेदन में पिंटू पाठक ने आगे लिखा है कि तीनों के छीने अखबार को पास के सैलून के अंदर रख दिया और कहने लगे कि पेपर बेचने में तुमको एक रुपये कमीशन मिलता है, वो मुझसे ले लो, लेकिन अखबार मत बेचो और इसे वापस कर देना. पिंटू ने आगे लिखा है कि जब मैंने इससे इनकार किया, तो हमारे साथ पेपर बेच रहे राजीव राय व नवीन झा का भी पेपर उक्त लोगों ने छीन लिया और कहने लगे कि प्रभात खबर बेचोगे को गोली मार देंगे.
आवेदन में पिंटू पाठक ने प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की बात कही है. वहीं, इस बात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है. बताया जाता है कि उक्त मोटरसाइकिल जांच घर से जुड़े किसी व्यक्ति की है.
हालांकि इसका सत्यापन नहीं हो सका था. हाल के दिनों में प्रभात खबर ने जिले के जांच घरों पर सिरीज में रिपोर्ट छापी थी, जिसमें ये बताया गया था कि कैसे बिना लाइसेंस के जिले में सैकड़ों की संख्या में जांच घर चल रहे हैं. एक डॉक्टर का बोर्ड बीस जांच घरों पर लगा है. इसी के बाद से जांच घर के संचालकों की ओर से अखबार विक्रेताओं पर प्रभात खबर को नहीं बेचने का दबाव दिया जाने लगा.
प्रभात खबर से जुड़े एक अन्य अखबार विक्रेता ने बताया कि सोमवार को नाहर चौक के पास कुछ जांच घर के लोगों ने उसे भी रोका था और कहा था कि तुम प्रभात खबर मत बेचो, नहीं तो तुम्हे देख लेंगे.