भवानी क्रिकेट क्लब पांच विकेट से विजयी
सीतामढ़ी : नगर के गोशाला चौक के ग्राउंड में दुधिया रोशनी के बीच मध्य रात्रि में खेले गये क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भवानी क्रिकेट क्लब ने दबंग इलेवन को पांच विकेट से पराजित कर दिया. दबंग इलेवन के कप्तान विक्की ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ […]
सीतामढ़ी : नगर के गोशाला चौक के ग्राउंड में दुधिया रोशनी के बीच मध्य रात्रि में खेले गये क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भवानी क्रिकेट क्लब ने दबंग इलेवन को पांच विकेट से पराजित कर दिया. दबंग इलेवन के कप्तान विक्की ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 152 रन बनाये. जवाब में भवानी क्रिकेट क्लब ने 16.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. हालांकि भवानी क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रिक्कु सिंह जल्द आउट हो गये. मध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर विजय दिलाया. गुड्डू पाल को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन अमिताभ गुंजन चुन्नू ने किया. नगर परिषद सभापति सुवंश राय द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित कुमार टुन्ना मौजूद थे.