सीतामढ़ी : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित डुमरा प्रखंड के बरियारपुर पंचायत के विकास की रूपरेखा तैयार की जायेगी. इसके लिए डीएम के स्तर से एक वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया है, जिसमें 24 अधिकारी शामिल किये गये हैं. बरियारपुर के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य भी इस ग्रुप में शामिल हैं. — तैयार होगा समेकित प्रतिवेदन बताया गया है कि वर्किंग ग्रुप में शामिल अधिकारी उक्त पंचायत के विकास की रूपरेखा तैयार कर प्रतिवेदन देंगे. 16 से 24 अप्रैल तक प्राप्त सभी प्रतिवेदनों पर चर्चा के बाद एक समेकित ग्राम विकास योजना का प्रारूप तैयार किया जायेगा. इस प्रारूप को जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जायेगा. कमेटी की हरी झंडी मिलते हीं योजनाओं पर काम शुरू कर दिया जायेगा. — वर्किंग ग्रुप में शामिल अधिकारी वर्किंग ग्रुप में शामिल अधिकारियों में क्रमश: डीडीसी, डीआरडीए निदेशक, सिविल सर्जन, डीएओ, डीएसओ, डीइओ, आइसीडीएस के डीपीओ, सर्वशिक्षा, एमडीएम व आरएमएसए के डीपीओ, जीविका के डीपीएम, डुमरा बीडीओ, पीएमआरडीएफ क्रमश: अभिनव कुमार, निखिल कुमार, अमित कुमार झा, डुमरा सीओ, डुमरा के मनरेगा पीओ, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, दूरसंचार के सहायक अभियंता एवं ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत व पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शामिल हैं.
सांसद आदर्श ग्राम योजना को वर्किंग ग्रुप बना
सीतामढ़ी : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित डुमरा प्रखंड के बरियारपुर पंचायत के विकास की रूपरेखा तैयार की जायेगी. इसके लिए डीएम के स्तर से एक वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया है, जिसमें 24 अधिकारी शामिल किये गये हैं. बरियारपुर के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य भी इस ग्रुप में शामिल हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement