26 अप्रैल से प्लस पोलियो अभियान

फोटो नंबर- 34 बैठक में डीएम व अन्य शिवहर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायाण सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश डीइओ को दिया गया. पल्स पोलियो अभियान को लेकर चर्चा की गयी. बताया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 10:03 PM

फोटो नंबर- 34 बैठक में डीएम व अन्य शिवहर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायाण सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश डीइओ को दिया गया. पल्स पोलियो अभियान को लेकर चर्चा की गयी. बताया गया कि 26 से अभियान चलेगा. डीएम ने कहा कि अभियान के दौरान अनुपस्थित रहने वाली सेविकाओ पर कार्रवाई सुनिश्चित करें. बैठक में पिपराही, पुरनहिया व शिवहर में टीका करण अभियान लक्ष्य से कम रहने पर चिंता व्यक्त की गयी एवं कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की उपस्थिति 24 घंटे सुनिश्चित करायें. साथ हीं दूरभाष पर बात कर आश्वस्थ हो ले कि डॉक्टर ड्यूटी पर है या नही. ड्य्टी पर नही रहने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई करें. मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह, डीइओ वर्षा सहाय, भू अर्जन पदाधिकारी प्रभात कुमार, सिविल सर्जन डा आरपी स्वातांकी स्वास्थ्य प्रबंधक पंकज कुमार समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version