सीओ के खिलाफ पैक्स अध्यक्ष आक्रोशित

बैरगनिया : प्रवर्तन पदाधिकारी सह सीओ जगदीश पासवान के खिलाफ प्रखंड के सभी पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष आक्रोशित हैं. धान के एवज में प्रवर्तन प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने के विरोध में पैक्स अध्यक्षों ने बुधवार को अंचल कार्यालय का घेराव कर धरना दिया. बैरगनिया के पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र झा के नेतृत्व में धरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 5:44 AM
बैरगनिया : प्रवर्तन पदाधिकारी सह सीओ जगदीश पासवान के खिलाफ प्रखंड के सभी पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष आक्रोशित हैं. धान के एवज में प्रवर्तन प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने के विरोध में पैक्स अध्यक्षों ने बुधवार को अंचल कार्यालय का घेराव कर धरना दिया.
बैरगनिया के पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र झा के नेतृत्व में धरना के दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 14-15 में 31 मार्च तक क्रय किये गये धान की जांच हो चुकी है और जांच रिपोर्ट जिला में भेज दिये जाने के बावजूद सीओ द्वारा प्रवर्तन प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है.
सीओ पर वसूली का आरोप
वक्ताओं ने कहा कि डीसीओ द्वारा 15 अप्रैल तक धान खरीद का समय बढ़ा दिया गया था. यह जान कर भी सीओ द्वारा प्रवर्तन प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. पैक्सों में सैकड़ों क्विंटल धान पड़ा हुआ है. सीओ पर अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया गया. धरना के दौरान सीओ व बीडीओ कार्यालय में नहीं थे. बाद में अध्यक्षों ने अंचल कार्यालय में मांग पत्र सौंपा.
क्या है चार सूत्री मांग
उनकी मांगों में शेष बचे धान का प्रवर्तन प्रमाण पत्र देने, दिये गये धान व चावल का भुगतान करने एवं ओला वृष्टि से फसल की हुई क्षति की भारपाई के लिए सरकार को रिपोर्ट भेजने आदि शामिल है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, गौरी शंकर प्रसाद, राम जनम साह, एहरार हैदर खां, हृदय नारायण चौधरी, पूरन प्रसाद शाही व रामश्रेष्ठ सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version