जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने जयदेव झा

डुमरा कोर्ट : जिला बार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया. सुबह आठ बजे से अपराह्न् चार बजे तक वोटिंग हुई. शाम पांच से नौ बजे तक मतगणना व परिणाम की घोषणा हुई. निर्वाची पदाधिकारी तुंग नारायण झा ने अध्यक्ष के रूप में वरीय अधिवक्ता जयदेव झा व उपाध्यक्ष के रूप में राजेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 5:45 AM
डुमरा कोर्ट : जिला बार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया. सुबह आठ बजे से अपराह्न् चार बजे तक वोटिंग हुई. शाम पांच से नौ बजे तक मतगणना व परिणाम की घोषणा हुई. निर्वाची पदाधिकारी तुंग नारायण झा ने अध्यक्ष के रूप में वरीय अधिवक्ता जयदेव झा व उपाध्यक्ष के रूप में राजेश्वर प्रसाद यादव व हरेंद्र कुमार सिंह के निर्वाचित होने की घोषणा की.
आशुतोष ने फिर मारी बाजी
अध्यक्ष पद पर जयदेव झा ने रामनरेश सिंह को पराजित किया. श्री झा को 319 एवं श्री सिंह को 282 मत मिले. वहीं उपाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद यादव को 377 व हरेंद्र कुमार सिंह को 373 मत मिले. सचिव पद पर एक बार फिर आशुतोष कुमार वर्मा ने बाजी मारी. वे हरि नारायण हरिऔध को मात दिये. श्री वर्मा को 376 व श्री हरिऔध को 222 मत मिले.
रामज्ञान व राजकिशोर जीते
संयुक्त सचिव के दो पद पर रामज्ञान राय व राजकिशोर सिंह निर्वाचित हुए हैं. श्री राय को 229 व श्री सिंह को 235 मत मिले हैं. अन्य प्रत्याशी अमरनाथ पांडेय को 201, कृष्णकांत झा को 177, बाल मुकुंद को 186 व सुनील कुमार मिश्र को 99 मत मिले.
नससुद्दीन व सरोज भी जीते
सहायक सचिव के दो पद पर नसरूद्दीन खां 242 मत व सरोज कुमार 261 मत पाकर विजयी रहे. अन्य प्रत्याशी काशीकांत ठाकुर को 199, धनंजय कुमार को 198 व सूर्यकांत सिंह को 120 मत मिले. अंकेक्षक के एक पद पर 236 मत पाकर इंद्रजीत प्रकाश निर्वाचित हुए. अन्य प्रत्याशी ध्रुव नारायण झा को 145 व सत्येंद्र कुमार तिवारी को 201 मत मिले. कोषाध्यक्ष के पद पर 329 मत पाकर राम किशोर सिंह विजयी रहे. उनके प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार झा को 270 मत मिले.

Next Article

Exit mobile version