महाविलय से कार्यकर्ता खुश : डॉ पूर्वे
सीतामढ़ी : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने बुधवार की शाम कहा कि धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वाले छह दलों का महाविलय का वह स्वागत करते हैं. मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार एवं अन्य दलों का जिनका जनता परिवार के साथ विलय हुआ है, उनको बधाई है. अधिवक्ता […]
सीतामढ़ी : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने बुधवार की शाम कहा कि धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वाले छह दलों का महाविलय का वह स्वागत करते हैं. मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार एवं अन्य दलों का जिनका जनता परिवार के साथ विलय हुआ है, उनको बधाई है. अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मदन कुमार के माध्यम से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि उनलोगों के प्रयास का आज प्रतिफल हुआ है. इस महाविलय से राजद, जदयू के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में खुशी का माहौल है. दूसरी ओर भाजपा और आरएसएस के लोग घबरा गये हैं. उनलोगों को यह लग रहा है कि उनकी राजनीतिक दुकानदारी अब बंद हो जायेगी. कार्यकर्ताओं में जो खुशी का वातावरण बना है, उससे लग रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव-2015 में भाजपा का सफाया हो जायेगा.