स्कूली पत्रिका अभिन्वांजलि का लोकार्पण

फोटो-13 पत्रिका का लोकार्पण करती प्राचार्या व अन्य, 14 मौजूद छात्राएंसीतामढ़ी : स्थानीय हेलेंस स्कूल द्वारा संपादित पत्रिका ‘अभिन्वांजलि’ के तृतीय संस्करण का गुरुवार को लोकार्पण किया गया. स्कूल की प्राचार्या चंदा सिन्हा ने प्रात:कालीन सभा में उक्त पत्रिका के लोकार्पण करते हुए कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से बच्चों एवं समाज के सार्थक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 8:04 PM

फोटो-13 पत्रिका का लोकार्पण करती प्राचार्या व अन्य, 14 मौजूद छात्राएंसीतामढ़ी : स्थानीय हेलेंस स्कूल द्वारा संपादित पत्रिका ‘अभिन्वांजलि’ के तृतीय संस्करण का गुरुवार को लोकार्पण किया गया. स्कूल की प्राचार्या चंदा सिन्हा ने प्रात:कालीन सभा में उक्त पत्रिका के लोकार्पण करते हुए कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से बच्चों एवं समाज के सार्थक मूल्यों को जीवंत करने का प्रयास किया गया है. मौके पर स्कूल के महाप्रबंधक सीडी सिंह, उप प्राचार्य गणेश कुमार झा, किरण सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे.– आरटीइ के तहत नामांकनहेलेंस स्कूल में गुरुवार को शिक्षा का अधिकार कानून(आरटीइ) के तहत लॉटरी पद्धति से नामांकन के लिए छात्रों का चयन किया गया. उपस्थित अभिभावकों ने चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर अपनी खुशी का इजहार किया. मौके पर डुमरा बीइओ, प्राचार्या चंदा सिन्हा के अलावा स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य गण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version