270 मरीजों की फिजियोथेरेपी जांच
फोटो-19 शिविर में मौजूद डॉ राजेश व अन्य — फिजियोथेरेपी जागरूकता शिविर का आयोजन– डॉ राजेश ने कहा, ग्रामीण मरीजों को मिलेगा लाभसीतामढ़ी : इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट सीतामढ़ी शाखा के तत्वावधान में गुरुवार को रीगा चीनी मिल क्लब में फिजियोथेरेपी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. आरोग्य फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ एसके वर्मा, यूथ […]
फोटो-19 शिविर में मौजूद डॉ राजेश व अन्य — फिजियोथेरेपी जागरूकता शिविर का आयोजन– डॉ राजेश ने कहा, ग्रामीण मरीजों को मिलेगा लाभसीतामढ़ी : इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट सीतामढ़ी शाखा के तत्वावधान में गुरुवार को रीगा चीनी मिल क्लब में फिजियोथेरेपी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. आरोग्य फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ एसके वर्मा, यूथ रेडक्रॉस के सचिव प्रो राजकुमार गुप्ता, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ विजय सर्राफ एवं रीगा चीनी मिल के मुख्य प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश धानुका ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. शिविर में करीब 270 मरीजों की आधुनिक जीवन शैली से उत्पन्न परेशानियां, कमर दर्द, गरदन दर्द, घुटने का दर्द, गठिया, सायटिका, सेरेब्रल पाल्सी क्लब फुट, फ्रोजेन सोल्डर से ग्रसित मरीजों को फिजियोथेरेपी चिकित्सा एवं एक्सरसाइज के बारे में बताया गया. शिविर में एसोसिएशन के कनवेनर डॉ राजेश कुमार सुमन, डॉ गौरी शंकर प्रसाद, डॉ एमएन रहमान, डॉ प्रीति पराशर, डॉ संतोष कुमार झा ने सक्रिय भूमिका निभायी. डॉ राजेश कुमार सुमन ने बताया कि समय-समय पर कैंप लगा कर ग्रामीण इलाकों के मरीजों को इसका लाभ पहुंचाया जायेगा. मौके पर राहुल रंजन, राधेश्याम शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, अभय मिश्रा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.