11 सूत्री मांगों को भाकपा का धरना

फोटो नंबर-9 प्रदर्शन करते भाकपा माले कार्यकर्ता सुरसंड : 11 सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले के जिला सचिव साधु शरण दास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना व प्रदर्शन किया. राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मौके पर वक्ताओं ने केंद्र के मोदी सरकार को पूंजीपतियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 8:04 PM

फोटो नंबर-9 प्रदर्शन करते भाकपा माले कार्यकर्ता सुरसंड : 11 सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले के जिला सचिव साधु शरण दास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना व प्रदर्शन किया. राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मौके पर वक्ताओं ने केंद्र के मोदी सरकार को पूंजीपतियों का सरकार बताया. इंदिरा आवास के आवंटन में कटौती, भूमि अधिग्रहण बिल, मनरेगा के आवंटन में कटौती की कड़ी आलोचना की गयी. सरकार से शिक्षकों की मांगों पर विचार करने के साथ हीं होमगार्ड, रसोइया व आंगनबाड़ी सेविका को वेतनमान देने की बात की गयी. — परचा की जमीन पर कब्जा दिलाएं वक्ताओं ने प्रशासन से वंचित परिवार को राशन व केरोसिन मुहैया कराने, कैंप लगा कर दाखिल-खारिज कराने, भूदान व परचा की जमीन पर कब्जा दिलाने, दिवारी मतौना पंचायत के परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने व भलुआही में हरिजन बैठका का निर्माण कराने आदि की मांग की. मौके पर राज नारायण पासवान, राज किशोर पासवान, राम एकबाल मुखिया, बेचन मुखिया, शिव शंकर राय, कलवा देवी, अनारो देवी व प्रेमी देवी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version