पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार
रीगा : स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम इमली बाजार से एक युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छोटे दास सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह गांव निवासी सुकन दास का पुत्र है. थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता ने बताया कि उक्त युवक घर से टेंपो पर सवार होकर रीगा बाजार की […]
रीगा : स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम इमली बाजार से एक युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छोटे दास सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह गांव निवासी सुकन दास का पुत्र है. थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता ने बताया कि उक्त युवक घर से टेंपो पर सवार होकर रीगा बाजार की ओर आ रहा था. किराया के सवाल पर टेंपो चालक से उसकी नोक-झोंक होने लगा. इतने में उक्त युवक पिस्तौल निकाल कर चालक के ऊपर तान दिया. शोर मचाने पर आसपास से लोग जुट गये और पिस्तौल के साथ उसे दबोच लिया. सूचना पर पुलिस पहुंच कर से अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल थाना में वरीय पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. उक्त युवक के बारे में तरह तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है.