चार पैक्स अध्यक्षों ने आत्मदाह की धमकी दी
डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार के दौरान नानपुर प्रखंड के चार पैक्स अध्यक्ष क्रमश: मो नसीम खां, गणेश झा, मो जफीर आलम व अरविंद कुमार यादव ने डीएम को बताया कि धान के एवज में क्रय केंद्र प्रभारी जगजीत कुमार विपत्र निर्गत नहीं कर रहे हैं. चारों ने 21 अप्रैल को प्रखंड […]
डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार के दौरान नानपुर प्रखंड के चार पैक्स अध्यक्ष क्रमश: मो नसीम खां, गणेश झा, मो जफीर आलम व अरविंद कुमार यादव ने डीएम को बताया कि धान के एवज में क्रय केंद्र प्रभारी जगजीत कुमार विपत्र निर्गत नहीं कर रहे हैं. चारों ने 21 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय परिसर में आत्मदाह करने की बात कही. — आत्म हत्या की बात कहीइधर, बेलसंड प्रखंड के लोहासी गांव की पवन देवी ने डीएम को बताया कि उसे चार बच्चे हैं. पति व अन्य ने प्रताडि़त कर उसे घर से निकाल दिया है. अब वह आत्म हत्या करने पर विचार कर रही है. डीएम ने पवन के आवेदन पर एसपी को जांच का रिपोर्ट देने को कहा है.