जन वितरण प्रणाली के दो दुकानों की जांच

बैरगनिया : सदर एसडीओ संजीव कुमार के निर्देश पर बीडीओ आशुतोष आनंद ने बेलगंज के डीलर राम धनी साह एवं हृदय नारायण चौधरी पर कालाबाजारी में राशन बेचने के आरोप की जांच की. बीडीओ श्री आनंद ने डीलर राम धनी साह के 70 उपभोक्ताओं से बात की, जिसमें 67 उपभोक्ताओं ने जनवरी व फरवरी माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 11:04 PM

बैरगनिया : सदर एसडीओ संजीव कुमार के निर्देश पर बीडीओ आशुतोष आनंद ने बेलगंज के डीलर राम धनी साह एवं हृदय नारायण चौधरी पर कालाबाजारी में राशन बेचने के आरोप की जांच की. बीडीओ श्री आनंद ने डीलर राम धनी साह के 70 उपभोक्ताओं से बात की, जिसमें 67 उपभोक्ताओं ने जनवरी व फरवरी माह का राशन बेेचे जाने की बात कही. अपने-अपने राशन कार्ड भी दिखाये. वही डीलर हृदय नारायण चौधरी से जुड़े उपभोक्ता जनवरी व फरवरी माह के अनाज बेचे जाने की पुष्टि नही कर सके. महिलाओं ने करीब एक घंटे तक बीडीओ को घेरे रखा. बीडीओ श्री आनंद ने बताया कि दोषी डीलर पर कार्रवाई के लिए एसडीओ को जांच प्रतिवेदन भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version