सीतामढ़ी : छात्र नेता किशोरी राम की हत्या के बाद से शहर में पुलिस अलर्ट पर है. पिछले दो दिनों से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अपनी सारी ऊर्जा झोंक दी है. अब शहर में पुलिस की गतिविधि बढ़ गयी है एवं रात भर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
एसपी हरि प्रसाथ एस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार सिंह एवं सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय स्वयं शहर का चक्कर लगा रहे हैं. हत्या के बाद से पूरे शहर के चौक चौराहों पर पहले से दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है. आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने को लेकर हीं दो दिन पूर्व नगर थाने की पुलिस ने पुनौरा एवं मेहसौल ओपी पुलिस के साथ नगर के आवासीय होटलों में छापेमारी की.
इस क्रम में होटल राजपति के एक कमरे से मधेपुरा के प्रेमी युगल को पकड़ा गया. बुधवार को भी पूरी रात पुलिस नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच किया. बाइक सवार से पूछताछ के बाद उनके बैग एवं पॉकेट की भी तलाशी की जा रही है. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि प्रत्येक चौक चौराहों पर सघन चेकिंग हो रही है.