नानपुर में धूप व पानी से बरबाद हो रहे नाव

फोटो नंबर- 21 मिट्टी से दबा दो नाव बोखड़ा/नानपुर : नानपुर प्रखंड कार्यालय से थाना जाने वाली सड़क का निर्माण हाल में कराया गया है. खास बात यह है कि संवेदक ने रास्ते पर रखे नाव को हटाये बगैर उसी पर मिट्टी भर कर सड़क बना दिया. दो नाव का करीब आधा भाग मिट्टी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:04 PM

फोटो नंबर- 21 मिट्टी से दबा दो नाव बोखड़ा/नानपुर : नानपुर प्रखंड कार्यालय से थाना जाने वाली सड़क का निर्माण हाल में कराया गया है. खास बात यह है कि संवेदक ने रास्ते पर रखे नाव को हटाये बगैर उसी पर मिट्टी भर कर सड़क बना दिया. दो नाव का करीब आधा भाग मिट्टी से दब गया है. वहीं अन्य नाव खुले आसमान में धूप व बारिश से बरबाद हो रहे हैं. इस पथ से बराबर कोई न कोई अधिकारी आते-जाते रहते हैं, पर शायद किसी की नजर बरबाद हो रहे नाव व मिट्टी से दबे दो नाव पर नहीं पड़ी है. इसी कारण नावों को सुरक्षित नहीं रखा गया है. वैसे इसकी खबर मिलने पर अब सीओ गंभीर हुए हैं. प्रमुख रिंकु देवी ने बताया कि सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग गंभीर बात है. इसकी शिकायत डीएम से की जायेगी. इधर सीओ अवध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो नाव सड़क की मिट्टी से दबा हुआ है, की खबर नहीं है. अब तुरंत दोनों नाव को मिट्टी से निकाल कर सुरक्षित रख दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version