कार्रवाई : स्टेशन पर 159 यात्री पकड़े गये

— अपर मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर चला चेकिंग अभियान — चेकिंग को दरभंगा से आये थे 10 टीटीइ सीतामढ़ी : समस्तीपुर अपर मंडल रेल प्रबंधक बीएस दोहरे के निर्देश पर शुक्रवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व मुख्य वाणिज्य अधीक्षक वरुण कुमार सिंह व आरपीएफ उप निरीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 9:04 PM

— अपर मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर चला चेकिंग अभियान — चेकिंग को दरभंगा से आये थे 10 टीटीइ सीतामढ़ी : समस्तीपुर अपर मंडल रेल प्रबंधक बीएस दोहरे के निर्देश पर शुक्रवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व मुख्य वाणिज्य अधीक्षक वरुण कुमार सिंह व आरपीएफ उप निरीक्षक चंदन कुमार सिंह कर रहे थे. चेकिंग अभियान में 159 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे बतौर जुर्माना 24 हजार वसूल किया गया. — 68 यात्री थे बिना टिकट के आरपीएफ उप निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि 159 में 68 यात्री बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे. वहीं 90 वैसे यात्रियों को पकड़ा गया, जो बिना बुक कराये ट्रेन से सामान ले जा रहे थे. स्टेशन पर धूम्रपान के आरोप में एक को पकड़ा गया. — टिकट काउंटर पर उमड़ी भीड़ ट्रेनों व स्टेशन पर चेकिंग शुरू होते हीं बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों के चेहरे पर 12 बजने लगे. बहुत से यात्री शौचालय में छुप गये, पर पुलिस की नजरों से बच नहीं पाये. कुछ यात्रियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. इधर, चेकिंग का हाल देख बिना टिकट यात्रा करने की मंशा पाले यात्री दौड़ कर टिकट खिड़की पर पहुंच गये. देखते हीं देखते टिकट लेने वालों की लंबी कतार लग गयी. — कहते हैं अधिकारी मुख्य वाणिज्य अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान में कुल 32 टीटीइ, पुलिस अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी लगे हुए थे. दरभंगा से जांच के लिए 10 टीटीइ आये थे. इसमें आरपीएफ के एके चतुर्वेदी, भरत भूषण, केबी सिंह, महेंद्र सिंह, यूके गौतम व राम ईश्वर पासवान समेत अन्य शामिल थे. इस तरह का अभियान बीच-बीच में चलता रहेगा.

Next Article

Exit mobile version