कृषक बीज उपचार का तरीका सीखे

रून्नीसैदपुर : ग्रामीण डेवलपमेंट सर्विसेज द्वारा इराश परियोजना के तहत गेहूं फसल की कटाई एवं उत्पादन आकलन कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड के तिलक ताजपुर पंचायत में किया गया. इस दौरान कृषकों ने प्रदर्शन प्लॉट व कंट्रॉल प्लॉट में गेहूं के पौधों की कल्लो की गिनती व बालों की लंबाई की मापी की. उसके बाद दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 10:04 PM

रून्नीसैदपुर : ग्रामीण डेवलपमेंट सर्विसेज द्वारा इराश परियोजना के तहत गेहूं फसल की कटाई एवं उत्पादन आकलन कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड के तिलक ताजपुर पंचायत में किया गया. इस दौरान कृषकों ने प्रदर्शन प्लॉट व कंट्रॉल प्लॉट में गेहूं के पौधों की कल्लो की गिनती व बालों की लंबाई की मापी की. उसके बाद दो प्लॉटों में एक मीटर गुणा एक मीटर की माप लेकर तीन-तीन नमूने काट उसकी दौनी कर प्राप्त अन्न की तौल एवं उसके नमी की जांच की. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से सभी काम किये गये. शिव नगर की किसान शांति देवी, तिलक ताजपुर की मरनी देवी, नागा महतो, राजेश्वर साह व रायपुर के अच्छेलाल ने बताया कि इराश परियोजना से बीज उपचार, खाद का सही उपयोग व सीधी बुआई करना सीखा है. कार्यक्रम का संचालन जीडीएस, सीतामढ़ी की कार्यक्रम प्रबंधक मांडवी दिक्षित ने किया. मौके पर संस्था के अशोक कुमार, नितेंद्र कुमार, विवेकानंद सरकार, विपिन, उदय, कृषि समन्वयक संजीव, सुधीर, सीआरएस पटना के परियोजना समन्वयक अजीत सिंह व सुधीर कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version