आज शहर में आयेंगे अभिनेता रवि किशन
सीतामढ़ी : भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता रवि किशन शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उनके साथ चर्चित विलेन अवधेश मिश्र व अभिनेत्री संजीनी कुलकर्णी भी रहेंगी. तीनों कलाकार 12:30 बजे जानकी स्थान में पूजा करेंगे. उसके बाद 1:30 बजे नूतन सिनेमा हॉल में एवं 3 बजे सुरसंड में जनता से सीधा संवाद करेंगे. […]
सीतामढ़ी : भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता रवि किशन शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उनके साथ चर्चित विलेन अवधेश मिश्र व अभिनेत्री संजीनी कुलकर्णी भी रहेंगी. तीनों कलाकार 12:30 बजे जानकी स्थान में पूजा करेंगे. उसके बाद 1:30 बजे नूतन सिनेमा हॉल में एवं 3 बजे सुरसंड में जनता से सीधा संवाद करेंगे. फिल्म प्रेमियों से रवि किशन व अवधेश मिश्र यह जानने की कोशिश करेंगे कि भोजपुरी फिल्मों को और बेहतर बनाने के लिए क्या-क्या किया जाये. लोगों की राय के आधार पर रवि किशन फिल्मों का निर्माण करेंगे.