बाइक से कुचल कर अधेड़ की मौत

बैरगनिया : पताही-मरपा रोड में शुक्रवार की देर शाम बाइक से कुचल कर एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक नंदलाल राय(55 वर्ष) मरपा ताहिर गांव के रहनेवाले थे. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी लाये, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, किंतु रास्ते में दम तोड़ दिया. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:04 PM

बैरगनिया : पताही-मरपा रोड में शुक्रवार की देर शाम बाइक से कुचल कर एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक नंदलाल राय(55 वर्ष) मरपा ताहिर गांव के रहनेवाले थे. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी लाये, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, किंतु रास्ते में दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने बाइक (बीआर 06डब्लू 0793) समेत चालक पचटकी राम निवासी संजय पटेल के पुत्र जयप्रकाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र राजकुमार राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बाइक चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक पैदल घर की ओर जा रहा था, इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार ने उसे कुचल दिया.

Next Article

Exit mobile version