रेणु शर्मा के निधन पर शोक
सीतामढ़ी : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुत्री रेणु शर्मा के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरी संवेदना प्रकट किया है. राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने शनिवार को जारी प्रेस बयान में कहा है कि रेणु जी ने रक्षाबंधन के अवसर पर दो बार मुझे राखी बांधी थी. […]
सीतामढ़ी : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुत्री रेणु शर्मा के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरी संवेदना प्रकट किया है. राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने शनिवार को जारी प्रेस बयान में कहा है कि रेणु जी ने रक्षाबंधन के अवसर पर दो बार मुझे राखी बांधी थी. वह ममतामयी और धर्मपरायण नारी थी. उनके निधन का समाचार सुन कर वह बेहद मर्माहत हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दु:ख झेलने की शक्ति दें. पूर्व सांसद नवल किशोर राय ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि स्व रेणु शर्मा सरल स्वभाव व धर्म परायण महिला थीं. सबसे सहज भाव से मिलती थी. हमलोग उन्हें बहन मानते थे. शोक व्यक्त करनेवालों में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव आनंद बिहारी सिंह, सुशील कुमार सिंह, सुजीत कुमार झा, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, विशाल गौरव, चंदन सिंह सम्राट शामिल थे.