शिवहर में डीएवी की नयी शाखा खुली
फोटो : 13 दीप प्रज्वलित करते डीएम व अन्य, 14 भाव नृत्य करती छात्राएं शिवहर : डीएवी पब्लिक स्कूल नरहा की देखरेख में नगर पंचायत के बभनटोली गांव में शनिवार को डीएवी की नयी शाखा खोली गयी है. इसका उद्घाटन शनिवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह व एसपी शिव कुमार झा व अन्य ने […]
फोटो : 13 दीप प्रज्वलित करते डीएम व अन्य, 14 भाव नृत्य करती छात्राएं शिवहर : डीएवी पब्लिक स्कूल नरहा की देखरेख में नगर पंचायत के बभनटोली गांव में शनिवार को डीएवी की नयी शाखा खोली गयी है. इसका उद्घाटन शनिवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह व एसपी शिव कुमार झा व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व हवन कार्यक्रम हुआ. — शिक्षण केंद्रों का हब बना विसाहीं मौके पर डीएम ने कहा कि शिक्षा केे क्षेत्र में डीएवी की एक अलग पहचान है. कहा कि जिले का विसाही गांव शिक्षा के क्षेत्र में एक हब बनेगा. यहां नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, डिग्री कॉलेज के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल संचालित होगा. जिले के बच्चों के शैक्षणिक विकास में इन विद्यालयों का महत्वपूर्ण योगदान होगा. वही एसपी श्री झा ने कहा कि जिले के बच्चों के शैक्षणिक विकास में डीएवी एक बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होगा. — शिवहर में 801 वीं शाखा मुजफ्फरपुर जोन के विद्यालय प्रतिनिधि शशी कांत झा ने बताया कि 1886 में लाहौर में पहला डीएवी विद्यालय स्थापित हुआ था. शिवहर समेत अब 801 संस्था स्थापित हो चुकी है. वर्ष 2016 तक इस विद्यालय में भवन निर्माण समेत अन्य संसाधनों के विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर प्राचार्य अविनाश कुमार सिंह, एसडीओ लालबाबू सिंह, बीडीओ आलोक कुमार शर्मा, पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी, नगर उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी, सपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह पप्पू, युवा खेल एवं संस्कृति विभाग के नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह समेत झंझारपुर, नरकटियागंज, कांटी, मोतिहारी, सीतामढ़ी समेत अन्य कई जगहों के डीएवी प्राचार्य मौजूद थे.