सीएम व शिक्षा मंत्री का निकाला अर्थी जुलूस
फोटो नंबर- 17 सीएम व शिक्षा मंत्री का दाह संस्कार शिक्षक तरियानी : वेतनमान को लेकर शिक्षकों का हड़ताल 10 वें दिन भी जारी रहा. शिक्षकों ने तरियानी चौक से बीआरसी केंद्र तक सीएम व शिक्षा मंत्री का अरथी जुलूस निकाला और बीआरसी पर पहुंच दाह संस्कार किया. इस दौरान महिला शिक्षिकाओं ने थाली पीटकर […]
फोटो नंबर- 17 सीएम व शिक्षा मंत्री का दाह संस्कार शिक्षक तरियानी : वेतनमान को लेकर शिक्षकों का हड़ताल 10 वें दिन भी जारी रहा. शिक्षकों ने तरियानी चौक से बीआरसी केंद्र तक सीएम व शिक्षा मंत्री का अरथी जुलूस निकाला और बीआरसी पर पहुंच दाह संस्कार किया. इस दौरान महिला शिक्षिकाओं ने थाली पीटकर विरोध जताया और सरकार विरोधी नारे लगाये. मौके पर नियोजित शिक्षक महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेश कुमार चौधरी, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, उमेश कुमार तिवारी, राधे श्याम सिंह, चितरंजन कुमार सिंह, सुरेश सिंह, राणा नवल सिंह, सोने लाल साह, राणा विजय, इंदु कुमारी, रेणु देवी, अंजना कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.