पिकअप की ठोकर से एक की मौत

बथनाहा(सीतामढ़ी) : एनएच-77 पर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के समीप शनिवार की रात करीब नौ बजे एक पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक की घटना स्थल पर हीं मौत हो गयी, जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने स्थानीय लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 11:04 PM

बथनाहा(सीतामढ़ी) : एनएच-77 पर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के समीप शनिवार की रात करीब नौ बजे एक पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक की घटना स्थल पर हीं मौत हो गयी, जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मौके से पिकअप नंबर बीआर 30 जी-2599 एवं बिना नंबर की होण्डा साइन बाइक को जब्त कर लिया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. जख्मी के भी नाम व पता की जानकारी नहीं चल सकी है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि पिकअप का दाहिना चक्का फटा हुआ है. इससे लगता है कि चालक के संतुलन खोने से यह दुर्घटना हुई है. दुर्घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version