Advertisement
रून्नीसैदपुर सीओ समेत नौ पर प्राथमिकी दर्ज
रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी) : प्रखंड के विभिन्न पैक्सों में धान की खरीद में गड़बड़ी उजागर हुई है. जांच में अवैध तरीके से एलपीसी निर्गत करने का मामला सामने आया है. धान के एवज में गलत मंशा से सरकारी अनुदान की निकासी की कोशिश की जा रही थी. इससे पूर्व डीएम डॉ प्रतिमा को धान की खरीद में […]
रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी) : प्रखंड के विभिन्न पैक्सों में धान की खरीद में गड़बड़ी उजागर हुई है. जांच में अवैध तरीके से एलपीसी निर्गत करने का मामला सामने आया है. धान के एवज में गलत मंशा से सरकारी अनुदान की निकासी की कोशिश की जा रही थी.
इससे पूर्व डीएम डॉ प्रतिमा को धान की खरीद में गड़बड़ी की भनक लग गयी. डीएम के आदेश पर सदर एसडीओ संजीव कुमार व डीएसओ रविकांत सिन्हा ने संयुक्त रूप से मामले की जांच की. डीएम को रिपोर्ट सौंप दी. डीएम के पत्र के आलोक में सदर एसडीओ के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी सदर शीलानाथ सिन्हा ने रून्नीसैदपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इन पर हुई प्राथमिकी
प्राथमिकी में सीओ समीर कुमार, अंचल निरीक्षक विनय कुमार, रून्नीसैदपुर मध्य पैक्स के अध्यक्ष शिव कुमार, तिलक ताजपुर पैक्स के अध्यक्ष पंकज कुमार, तिलक ताजपुर गांव के किसान शिव पूजन सिंह व गिरीश नंदन सिंह, राजस्व कर्मचारी जय नारायण साह, रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत के मझौली उर्फ भनुडीह गांव के किसान भरत साह व उनके पुत्र ललित कुमार को आरोपित कया गया है.
तिलक ताजपुर का मामला
जांच में यह सामने आया कि तिलक ताजपुर के किसान शिव पूजन सिंह व गिरीश नंदन सिंह दोनों भाई हैं. दोनों के नाम से एक ही खाता व रकवा का 12.07 एकड़ जमीन का एलपीसी निर्गत कर दिया गया है. दोनों ने अपने-अपने नाम पर सीओ से एक ही जमीन का एलपीसी निर्गत करा लिया. बाद में दोनों ने पैक्स पर क्रमश: 190 व 178.20 क्विंटल धान की बिक्री की. दोनों अनुदान लेने की कोशिश कर रहे थे कि जांच में पकड़ लिये गये.
मझौली गांव का मामला
जांच में पाया गया कि मझौली के भरत साह व ललित कुमार पिता-पुत्र हैं. सीओ ने भरत साह के नाम से 4.71 एकड़ जमीन का एलपीसी निर्गत किया. उसकी छाया प्रति करा उस पर भरत साह के नाम पर ओवर राइटिंग कर ललित कुमार कर लिया गया. इसी फर्जी एलपीसी के आधार पर सीओ ने प्रवर्तन प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया. ललित ने इस प्रमाण पत्र के आधार पर पैक्स पर 110 क्विंटल धान की बिक्री की. वैसे उसे भी अनुदान का लाभ अब तक नहीं मिल सका है.
जांच में पाया गया कि अध्यक्ष में ललित से मिलीभगत कर उसके नाम पर पंजी पर अधिक धान की प्रवृष्टि कर क्रय किया. बोनस की निकासी की कोशिश की गयी. जांच रिपोर्ट में यह उल्लेख किया गया है कि भरत साह, उसका पुत्र ललित कुमार व पैक्स अध्यक्ष शिव कुमार द्वारा 120 क्विंटल धान का क्रय कर दावा व बोनस की निकासी का प्रयास किया गया.
इन पैक्सों में भी गड़बड़ी उजागर
जांच रिपोर्ट में प्रखंड के बेलाही नीलकंठ, धनुषी, कौड़िया लालपुर, थुम्मा व बघारी पैक्स में भी धान की खरीद में गड़बड़ी उजागर हुई है. यहां के भी पैक्स अध्यक्षों व कई किसानों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. डीएम ने सीओ को पांचों पैक्सों में खरीद किये गये धान की बाबत विभिन्न बिंदुओं पर गहराई से जांच करने एवं रिपोर्ट देने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement