पुनौरा धाम में जानकी महोत्सव का शुभारंभ आज से

सीतामढ़ी : रविवार से जानकी जन्म भूमि पुनौरा धाम में दस दिवसीय जानकी महोत्सव का शुभारंभ होगा. प्रात: सात बजे से रामायण परायण एवं तीन बजे से पद्म भूषण श्री राम भद्राचार्य जी महाराज नौ दिवसीय दिव्य राम कथा करेंगे. 26 अप्रैल को सर्वप्रथम सीता कुंड का परिक्रमा किया जाएगा. वहां से देवी देवताओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:01 AM
सीतामढ़ी : रविवार से जानकी जन्म भूमि पुनौरा धाम में दस दिवसीय जानकी महोत्सव का शुभारंभ होगा. प्रात: सात बजे से रामायण परायण एवं तीन बजे से पद्म भूषण श्री राम भद्राचार्य जी महाराज नौ दिवसीय दिव्य राम कथा करेंगे. 26 अप्रैल को सर्वप्रथम सीता कुंड का परिक्रमा किया जाएगा.
वहां से देवी देवताओं के स्वरूपों की झांकी निकाली जाएगी, जो पुण्डरिक आश्रम, पंच मंदिर, खैरवा राम जानकी मंदिर, हनुमान मंदिर, पिपराही होते हुए हलेश्वर स्थान मंदिर, शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए खड़का खड़ग ऋषि के आश्रम होते हुए पुनौरा धाम वापस आएगी.
जानकी श्री डोला में रहेंगी. उक्त जानाकरी देते हुए मिथिला राघव परिवार के सदस्यों ने बताया कि पर्यटन मंत्रलय द्वारा अब प्रतिवर्ष सीतामढ़ी में जानकी महोत्सव का आयोजन का निर्णय लिया गया है.
राघव परिवार के डॉ टीएन सिंह ने कहा कि कम से कम इस दिव्य स्थलकी उपयोगिता व महत्व के अनुरूप बाहर से आने वाले लोगों से ऐसा व्यवहार करें कि यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं. कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि 11 साल पूर्व तत्कालीन डीएम अरुण भूषण प्रसाद ने इस भूमि को पर्यटन के रूप में स्थापित करने का सपना देखा था. यह उसी का प्रतिफल है.
आगे विश्व भर में इस दिव्य स्थल को पहचान दिलाने के लिए वेबसाइट बनाया जा रहा है. 3 माह के बाद वेबसाइट पर पुनौरा धाम को विश्व भर में देखा जाएगा. सदस्य दिनेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि पुनौरा धाम का रंग-रोगन किया जा रहा है. जगत गुरू राम भद्राचार्य जी महाराज पद्म विभूषण से सम्मानित होने के बाद पहली बार यहां आयेंगे. कहा कि शक्ति पीठ बहुत है, लेकिन पूर्ण शक्तिपीठ सिर्फ पुनौरा धाम ही है.
संस्कार चैनल पर होगा प्रसारण
जगत गुरू का दिव्य राम कथा का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर होगा. मौके पर महंथ कौशल किशोर दास, सुशील कुमार सिंह, राम विनय कुमार कुशवाहा, त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, ई रघुनाथ गुप्ता, अशोक कुमार सिंह, साकेत बिहारी सिंह, श्रवण कुमार, राम छविला चौधरी व राम बाबू मरांडी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version