17 बीडीओ का वेतन रुका
डुमरा : सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रखंडों में अवशेष राशि को लेकर रोकड़ पंजी के अंतिम पृष्ठ की छाया प्रति उपलब्ध नहीं कराने पर डीएम डॉ प्रतिमा ने सभी 17 बीडीओ का वेतन रोक दिया है. शनिवार को बीडीओ के साथ समीक्षा बैठक में डीएम ने पाया कि पूर्व में दिये गये निर्देश के बावजूद […]
डुमरा : सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रखंडों में अवशेष राशि को लेकर रोकड़ पंजी के अंतिम पृष्ठ की छाया प्रति उपलब्ध नहीं कराने पर डीएम डॉ प्रतिमा ने सभी 17 बीडीओ का वेतन रोक दिया है. शनिवार को बीडीओ के साथ समीक्षा बैठक में डीएम ने पाया कि पूर्व में दिये गये निर्देश के बावजूद किसी बीडीओ ने रोकड़ पंजी की छाया प्रति उपलब्ध नहीं करायी. डीएम ने शाम तक पंजी की छाया प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
15 दिनों में दायर करें शपथ पत्र
उच्च न्यायालय से संबंधित याचिका की समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी बीडीओ को 15 दिनों के अंदर प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया. शपथ पत्र दायर कर शपथ संख्या के साथ अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. बता दें कि सुप्पी बीडीओ के स्तर पर सबसे अधिक 10 मामले हैं, जिसमें शपथ पत्र दायर करना है.