ग्रामीणों की मांग का ससपा ने किया समर्थन

— सुप्पी प्रखंड के ससौला चौक पर शराब दुकान का विरोध– जिलाध्यक्ष ने डीएम को दिया आवेदन, शराब दुकान हटाने की मांग– छह दिनों से धरना पर बैठे हैं ससौला गांव के दर्जनों ग्रामीण– मांग के समर्थन में उपवास पर बैठे हैं सरपंच संघ के जिलाध्यक्षसीतामढ़ी . सुप्पी प्रखंड के ससौला चौक से शराब दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 4:03 PM

— सुप्पी प्रखंड के ससौला चौक पर शराब दुकान का विरोध– जिलाध्यक्ष ने डीएम को दिया आवेदन, शराब दुकान हटाने की मांग– छह दिनों से धरना पर बैठे हैं ससौला गांव के दर्जनों ग्रामीण– मांग के समर्थन में उपवास पर बैठे हैं सरपंच संघ के जिलाध्यक्षसीतामढ़ी . सुप्पी प्रखंड के ससौला चौक से शराब दुकान हटाने की मांग का समरस समाज पार्टी ने भी समर्थन किया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने शनिवार को डीएम को आवेदन देकर ग्रामीणों की मांग पूरा कर धरना समाप्त कराने की मांग की है. मालूम हो कि स्थानीय ग्रामीण शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष पंडित मुरलीधर मिश्र के नेतृत्व में पिछले छह दिनों से धरना पर बैठे हैं. सरपंच श्री मिश्र स्वयं आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. ससपा के जिलाध्यक्ष ने आवेदन में कहा है कि ससौला में जो शराब की दुकान आवंटित है, वहां पर घनी आबादी, धार्मिक स्थल शांति व्यवस्था के दृष्टिकोण से उचित नहीं है. परंतु सरकार के मापदंड के अनुसार ही दुकान खोलना है. वैसे परिस्थिति में जगह का स्थानांतरण किया जा सकता है. ज्ञात हो कि जिस जगह शराब की दुकान आवंटित है, उस जगह के ईद गिर्द में मठ मंदिर भी है. शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ जाता है. ससौला विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक मिथिला की भूमि है.

Next Article

Exit mobile version