जान मारने की नीयत से चलायी गोली

— गोली से जख्मी हो गये अशरफी साह — मामले की प्राथमिकी में एक आरोपित रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के ठाहर गांव के अशरफी साह पर सोये अवस्था में शनिवार की रात गोली चलायी गयी. गोली श्री साह के बायें हाथ में लगी. छाती पर भी खरोंच आ गया. इस बाबत दर्ज करायी गयी प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:04 PM

— गोली से जख्मी हो गये अशरफी साह — मामले की प्राथमिकी में एक आरोपित रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के ठाहर गांव के अशरफी साह पर सोये अवस्था में शनिवार की रात गोली चलायी गयी. गोली श्री साह के बायें हाथ में लगी. छाती पर भी खरोंच आ गया. इस बाबत दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गांव के रंजीत साह को आरोपित किया गया है. — क्या है मामला बताया गया है कि अशरफी साह रात के करीब 10:30 बजे खाना खा कर अपने घर के दरवाजे पर सो गये. उनकी पत्नी घर के अंदर सोयी थी. रात के करीब 1.15 बजे गोली की आवाज सुन अशरफी की नींद खुली तो देखा कि बायें हाथ से खून निकल रहा है. अपनी पत्नी को आवाज दी और टॉर्च लेकर घर के बाहर खोजबीन करने लगा. इलाज के लिए पीएचसी जाने के क्रम में शोभित साह के घर के समीप मालूम हुआ कि शोभित की गाय भी गोली लगने से मर गयी है. प्राथमिकी में अशरफी साह ने कहा है कि शोभित साह व रंजीत साह दोनों सहोदर भाई है. दोनों के बीच पूर्व से आपसी बंटवारा का विवाद चला आ रहा है. रंजीत साह को यह विश्वास था कि अशरफी साह उसके बड़े भाई शोभित साह को मदद करता है. कहा है कि रंजीत पूर्व में उसे धमकी भी दिया था कि वह शोभित साह की मदद न करें. अशरफी ने कहा है कि उसके बिछावन के बगल में गोली का एक अगला भाग मिला है. उसने दावा किया है कि रंजीत साह ने जान मारने की नीयत से उस पर गोली चलायी. अशरफी साह की चिकित्सा पीएचसी में की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version