अब होप सिस्टम से होगा भुगतान
शिवहर : स्वास्थ्य विभाग एक अप्रैल से संविदा कर्मियों का मानदेय, आशा का प्रोत्साहन राशि एवं जेबीएसवाई की प्रोत्साहन राशि का भुगतान होप सिस्टम से करेगा. लाभार्थियों को शीघ्र अपना बैंक खाता नंबर अस्पताल को उपलब्ध कराने को कहा गया है. लेखा प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि सभी एएनएम को सीयूजी सीम उपलब्ध करायी […]
शिवहर : स्वास्थ्य विभाग एक अप्रैल से संविदा कर्मियों का मानदेय, आशा का प्रोत्साहन राशि एवं जेबीएसवाई की प्रोत्साहन राशि का भुगतान होप सिस्टम से करेगा. लाभार्थियों को शीघ्र अपना बैंक खाता नंबर अस्पताल को उपलब्ध कराने को कहा गया है. लेखा प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि सभी एएनएम को सीयूजी सीम उपलब्ध करायी गयी है, जिससे प्रत्येक सप्ताह एमसीटी एस पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जा सकेगा. एएनएम को लाभार्थी एवं आशा का बैंक खाता एमसीटीएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया है.