मुख्यमंत्री अक्षर आंचल के तहत परीक्षा
फोटो नंबर- 16 परीक्षा में शामिल नव साक्षर सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न प्रखंडों में रविवार को मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षरों की परीक्षा ली गयी. संबंधित अधिकारियों ने केंद्रों पर जा कर परीक्षा का जायजा लिया. सुरसंड : प्रखंड में 17 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 360 नव साक्षर शामिल हुए. […]
फोटो नंबर- 16 परीक्षा में शामिल नव साक्षर सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न प्रखंडों में रविवार को मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षरों की परीक्षा ली गयी. संबंधित अधिकारियों ने केंद्रों पर जा कर परीक्षा का जायजा लिया. सुरसंड : प्रखंड में 17 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 360 नव साक्षर शामिल हुए. बीइओ रामसेवक राम, कार्यक्रम समन्वय राम संजीवन भंडारी, लेखा पाल विपिन कुमार व केआरपी सुधीर कुमार सिंंह ने परीक्षा का जायजा लिया. बेलसंड : प्रखंड के मध्य विद्यालय, बेलसंड केंद्र पर परीक्षा में 100 नव साक्षर भाग लिये. वैसे कुल छह केंद्र बनाये गये थे. केआरपी संजय कुमार मधु व प्रखंड समन्वयक शंकर पासवान ने परीक्षा का जायजा लिया. श्री मधु ने बताया कि कुल 340 परीक्षार्थी शामिल हुए. रीगा : प्रखंड क्षेत्र के नौ सीआरसी केंद्र पर परीक्षा में 1200 नव साक्षर शामिल हुए. बीइओ इसलाम अंसारी, प्रखंड समन्वयक गोविंद राम, संजीव चौधरी, केआरपी रीता देवी व प्रधान शिक्षक सुभाष कुमार गुप्ता ने परीक्षा का जायजा लिया. रून्नीसैदपुर : प्रखंड के 15 केंद्रों पर महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत प्रमाणीकरण साक्षरता परीक्षा में 739 नव साक्षर शामिल हुए. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक नवीन कुमार ने बताया कि लक्ष्य 760 में 755 नव साक्षरों ने परीक्षा को पंजीयन कराया था. मध्य विद्यालय बलिगढ़ में प्रधान शिक्षक बैद्यनाथ ठाकुर व शिक्षक राधा रमण मेहता की देखरेख में परीक्षा हुई. मौके पर शिक्षा स्वयंसेवी मो सगीर, मो मोसीम, मो अमिरूल, मो अफरोज व अनवर समेत अन्य मौजूद थे.