खेल-कूद प्रतियोगिता में 10 जिलों के 400 छात्र-छात्रायें हुए शामिल

कल अभियान उत्तर बिहार संभाग के अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा स्थानीय सरयू हाइस्कूल के खेल मैदान में रविवार को खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:43 PM

सुरसंड. एकल अभियान उत्तर बिहार संभाग के अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा स्थानीय सरयू हाइस्कूल के खेल मैदान में रविवार को खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस प्रतियोगिता में सूबे के 10 जिले यथा सीतामढ़ी, मोतिहारी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, वैशाली, कटिहार, सहरसा, अररिया व मधेपुरा के एकल विद्यालय की 400 चयनित छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसमें बालक कबड्डी में सीतामढ़ी ने सुपौल को जबकि बालिका कबड्डी में सुपौल ने सीतामढ़ी को हराया. वहीं 100 मीटर बालक दौड़ में मोतिहारी के विशाल कुमार व बालिका दौड़ में कटिहार की काजल कुमारी, 200 मीटर बालक दौड़ में मोतिहारी के अमरेश काजी व बालिका दौड़ में वैशाली की अनुप्रिया, 400 मीटर बालक दौड़ में कटिहार के कर्ण कुमार व बालिका दौड़ में मोतिहारी की सिमरन कुमारी ने बाजी मारी. जबकि ऊंची कूद बालक में मोतिहारी के आयुष आर्यन व बालिका ऊंची कूद में वैशाली की अनुष्का रंजन, लंबी बालक कूद में कटिहार के दीपक कुमार व लंबी बालिका कूद में कटिहार की रिया कुमारी सफल रही. वहीं 48 केजी भार वर्ग कुश्ती में मोतिहारी के राजकुमार, 51 केजी भार वर्ग कुश्ती में मोतिहारी के नितेश कुमार व 55 केजी भार वर्ग कुश्ती में मोतिहारी के अरविंद कुमार ने जीत हासिल की. सभी विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को राजू एग्रो एजेंसी डुमरा रोड सीतामढ़ी के सौजन्य से ट्रॉफी, मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर आयोजन समिति के संयोजक सह यातायात प्रभारी शिवकुमार लाठ, सह संयोजक उमाशंकर प्रसाद, अध्यक्ष पूर्व नपं अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ राजू झा, उपाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सुमन, सचिव विजय कांत झा, कार्यक्रम प्रभारी शंभु साह, चिकित्सा प्रभारी डॉ आरपी शाही, भोजन प्रभारी भोगेंद्र मिश्र, सर्व व्यवस्था प्रभारी विनोद कुमार शर्मा, आवास प्रभारी सुरेंद्र राउत, सुरक्षा प्रभारी योगेंद्र मिश्र, मंच संचालन प्रभारी आग्नेय कुमार, महिला प्रभारी पूर्व प्रमुख सह जिला पार्षद कामिनी झा व संगीता देवी, संभाग खेल-कूद अध्यक्ष ओमलाल सुल्तानिया, संभाग अभियान प्रमुख आमोद कुमार, मुंशीलाल यादव, रामप्रसाद गुप्ता, रौशन कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, देव कुमार व कपिंद्र राउत के अलावा स्थानीय कैंप के एसएसबी अधिकारी व सेवानिवृत अधिकारी अमरेश कुमार श्रीवास्तव समेत सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version