सम्मानित हुए 400 छात्र-छात्राएं
सीतामढ़ी कुशवाहा संघ की ओर से रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया गया.
सीतामढ़ी. सीतामढ़ी कुशवाहा संघ की ओर से रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया गया. इसमें मैट्रिक, इंटर और नीट में अव्वल अंक से उत्तीर्ण 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. साथ ही बच्चों की हौसला अफजाई की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुरेश कुमार ने की. मंच संचालन गीतकार गीतेश ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान व दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद विश्व शांति व शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी राजकिशोर कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, जन अधिकार पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा के अलावा महंथ सिंह, रामलक्षण सिंह, डा वीणा, नीतू सिंह सहित कई लोग शामिल थे. संस्था का परिचय संघ के सलाहकार भाग्यनारायण सिंह ने दिया. उन्होंने बताया कि संघ रजिस्टर्ड है. इसकी अपनी रजिस्टर्ड नियमावली है. यह इसके अनुरूप ही संस्था को चलाया जाता है.
–कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए होगी सुपर 30 की व्यवस्था
छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर उचित मार्गदर्शन देती है. उन्होंने बताया कि संघ की ओर से बहुत जल्द ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्र- छात्राओं के लिए सुपर 30 की व्यवस्था की जाएगी. जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था की जाएगी. वहीं, भविष्य में संघ का अपना गर्ल्स हॉस्टल बनाने के लिए पहल की जाएगी. जिसमें छात्राएं रह कर अच्छी शिक्षा ले पाएंगी. वहीं, धर्मशाला व वृद्धाश्रम का निर्माण करने की योजना है. इन कार्यों की सफलता के लिए उन्होंने समाज के लोगों से एकता बनाए रखने के साथ भरपूर सहयोग करने की अपील की. डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि संघ की ओर से दूसरी बार प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र, नोट बुक और कलम देकर सम्मानित किया गया. और उनके उज्ज्वल भविष्य की कमना की गई.
बॉक्स मेंसुरभि व शशिरंजन भी हुए सम्मानित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है