स्कॉर्पियो से कुचल कर अधेड़ की मौत

— हम की रैली में भाग लेने जा रहा था पटना– मुआवजे को लेकर रीगा-मेजरगंज पथ जाम– मृतक के परिजन को मिला 20 हजार रुपयेसीतामढ़ी/रीगा . सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर लगमा चौक के समीप रविवार की देर रात स्कॉर्पियो से कुचल कर एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक उपेंद्र मांझी(55 वर्ष) रीगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:04 PM

— हम की रैली में भाग लेने जा रहा था पटना– मुआवजे को लेकर रीगा-मेजरगंज पथ जाम– मृतक के परिजन को मिला 20 हजार रुपयेसीतामढ़ी/रीगा . सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर लगमा चौक के समीप रविवार की देर रात स्कॉर्पियो से कुचल कर एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक उपेंद्र मांझी(55 वर्ष) रीगा थाना क्षेत्र के बुलांकीपुर गांव का रहनेवाला था. वह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के हिंदुस्तान अवाम मोरचा द्वारा आहूत रैली में भाग लेने बस से पटना जा रहा था. बताया जाता है कि वह लघुशंका के लिए नीचे उतरा था, इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने कुचल दिया. सूचना पर डुमरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. उधर दुर्घटना में मौत से गुस्साये ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार की सुबह आठ बजे सड़क पर उतर गये. ग्रामीणों ने रीगा-मेजरगंज पथ को सोनार चौक पर तीन घंटा तक जाम रखा. सूचना मिलने पर बीडीओ मुकेश कुमार एवं स्थानीय मुखिया पवन कुमार साह मौके पर पहुंच कर जाम समाप्त कराया. बीडीओ ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपया प्रदान किया. वहीं मुखिया ने अपनी ओर से नगद 15 सौ रुपया दिया.

Next Article

Exit mobile version