राजस्व की वसूली को दो पर नीलाम वाद
शिवहर : नीलाम पदाधिकारी सह एसडीओ लाल बाबू सिंह ने दो के विरुद्ध नीलाम वाद दायर किया है, जिसमें पिपराही थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी अमित चौहान व देकुली धर्मपुर निवासी सिकंदर गिरि शामिल है. अमित ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में पिपराही बाजार का बंदोबस्ती लिया था, जिस पर बीस हजार रूपये का राजस्व बाकी […]
शिवहर : नीलाम पदाधिकारी सह एसडीओ लाल बाबू सिंह ने दो के विरुद्ध नीलाम वाद दायर किया है, जिसमें पिपराही थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी अमित चौहान व देकुली धर्मपुर निवासी सिकंदर गिरि शामिल है. अमित ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में पिपराही बाजार का बंदोबस्ती लिया था, जिस पर बीस हजार रूपये का राजस्व बाकी है. वही सिकंदर ने देकुली धर्मपुर का बंदोबस्ती लिया था, जिसका 95,950 रूपये का राजस्व बकाया है. एसडीओ ने 30 अप्रैल तक राशि जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की हैै. कहा है कि उक्त अवधि तक पैसा जमा नहीं करने तक गिरफ्तारी और बाद में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.