शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें लंबित एसी-डीसी बिल का निष्पादन एक सप्ताह में करके महालेखाकार पटना को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में पाया कि शिक्षा विभाग में करीब दो करोड़ 14 लाख व बागमती प्रमंडल में कब्रिस्तान घेराबंदी का करीब एक करोड़ 38 लाख का बिल लंबित है. डीएम ने एक सप्ताह के अंदर इसका निष्पादन करने का निर्देश दिया. डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को चेतावनी दिया है कि एक सप्ताह के अंदर निष्पादन नही हुआ तो कार्रवाई तय है. इधर निर्वाचन विभाग, उत्पाद विभाग, सप्लाई विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग की उपलब्धि सबसे बेहतर है. उक्त विभाग में एक भी मामला लंबित नहीं पाया गया. डीएम ने इसकी सराहना की है. बैठक में मुख्य मंत्री जनता दरबार, जिला जनता दरबार के मामलों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया. बैठक में सीडब्लूजेसी व एमजेसी के लंबित मामलों में प्रति शपथ पत्र एवं कारण पृच्छा प्रस्तुत कर प्रतिवेदन सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीसीएलआर अनिल कुमार सिन्हा, डीइओ वर्षा सहाय, डीपीओ आइसीडीएस मो जहांगीर आलम समेत कई मौजूद थे.
एसी-डीसी बिल निष्पादन करें अन्यथा कार्रवाई
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें लंबित एसी-डीसी बिल का निष्पादन एक सप्ताह में करके महालेखाकार पटना को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में पाया कि शिक्षा विभाग में करीब दो करोड़ 14 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement